देहरादून में नववर्ष की सन्ध्या दि0 31-12-20 की रात्रि एवं 1.1.2021 को इन क्षेत्रों में सामुहिक कार्यक्रम एवं पार्टीयो का आयोजन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
देहरादून-: देहरादून पुलिस ने सन्तला देवी मन्दिर नदी क्षेत्र के आसपास ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक मीटिंग की। मीटिंग में निम्नलिखित निर्णय लिए गये:-
1. *नववर्ष की सन्ध्या दि0 31-12-20 की रात्रि एवं 1.1.2021 को इस क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों होटलों, रेस्टोरेंट तथा संतला देवी माता के मंदिर के पास स्थित नदी किनारे पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी का आयोजन कोविड-19 के कारण प्रतिबंधित है । कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी* ।
2- *धार्मिक स्थल पर पशु बलि देना माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल के आदेशानुसार प्रतिबंधित है तथा किसी भी खुले स्थान पर बिना अनुमति के पशुओं का वध करना भी वर्जित है। उल्लंघन करने पर आवश्यक विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी* ।
3- *स्थानीय व्यक्तियों की शिकायत एवं कोविड-19 तथा पर्यावरण के साफ-सफाई को दृष्टिगत नदी के किनारे किसी भी प्रकार का कोई भी भोजन बनाने तथा मदिरा का सेवन प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर आवश्यक विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी*।
उक्त के अतिरिक्त थाना कैंट पुलिस द्वारा माता संतला देवी मंदिर से थोड़ा पहले स्थित हवाघर के पास एक बैरियर लगाया गया है। जहां पर रोटेशन वाइज पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों से सहयोग की उपेक्षा की गई है। व्यवस्था बनाए रखने में लोगों द्वारा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गयाl