पौड़ी जनपद के खिर्सू में देर रात बदल फटने से हुआ भारी नुकसान,
उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बादल फटने की घटनाये सामने आ रही है धारचूला में कल बादल फटा था और आज पौड़ी के खिर्सु क्षेत्र रात्रि में बादल फटने से हुआ नुकसान, कोई जान माल का नुकसान नहीं
जोगड़ी गांव में बादल फटने के कारण सड़क धंस गई।
आपको बता दे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों में बादल फटने की घटनाये आम बात है हालांकि गनीमत ये है कि इस मानसून में अभी तक बादल फटने से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है