प्रेमनगर देहरादून में यवती का गला काटकर सरेंडर करने पहुँचा कोर्ट में युवक,,
देहरादून कोर्ट परिसर में उस समय हलचल मच गई जब एक युवक ने वहां पहुंचकर बताया कि उसने एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी है। यह सुनकर अदालत परिसर मैं मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। अदालत के आदेश के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए युवक तनुज पासवान ने बताया की मेरी वर्ष 2020 में फेसबुक पर प्रेमनगर निवासी देहरादून से मुलाकात हुई थी इसके बाद हम दोनों कई बार मिले और मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई। पूजा और मैंने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। मै, पूजा से बेहद प्यार करने लग गया था लेकिन जब मुझे पता चला कि पूजा का किसी और लड़के से भी चक्कर चल रहा है तो मैं परेशान रहने लगा मैंने कई बार पूजा को समझाया लेकिन उसने मुझे कहा कि मेरी जिंदगी मैं किसी से भी बात करूं, यह बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मैं पूजा के बिना नहीं रह सकता था, इसी बात को लेकर पूजा और मेरे बीच गलतफहमी चल रही थी। आज पूजा ने मुझे बातचीत सॉर्ट आउट करने के लिए फोन करके प्रेमनगर बुलाया लेकिन मुझे पता था कि वह मेरे साथ अब नहीं रहेगी तो मैं अपने घर से एक धारदार चापड़ अपने बैग में रखकर पूजा से मिलने प्रेमनगर आया और आज जब मैं और पूजा सब्जी मंडी प्रेम नगर के पास मिले तो बात करते-करते रिंग नंबर 7 की तरफ चले गए जहां पर मेरे और पूजा के बीच कहासुनी हो गई, इसी दौरान मैंने पूजा को सड़क के पास झाड़ियों में ले जाकर उसका गला दबा दिया, फिर अपने बैग से धारदार चापड़ निकालकर उसका गला रेत दिया और चाकू आज ही झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से सीधा देहरादून कोर्ट की तरफ चल दिया, क्योंकि मुझे जानकारी थी कि अगर मैं सीधा कोर्ट चला जाऊंगा तो पुलिस की पिटाई से बच जाऊंगा।
प्रेम नगर पुलिस ने तनुज पासवान पुत्र बनवारी लाल निवासी 117/31 बल्लीवाला चौक ऑपोजिट मयूर मैक्स हॉस्पिटल थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जूता रही है।