उत्तराखंडदेहरादून

बिहार विधानसभा चुनाव व देश के अन्य राज्यो में हुए उपचुनाव में बीजेपी का रहा जलवा, उत्तराखंड में जमकर मनाई गई खुशी ।

 

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तथा विभिन्न राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में एनडीए व भाजपा की शानदार विजय से पुनः सिद्ध हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के सबसे चहेते और विश्वसनीय नेता है ।

आज बिहार विधानसभा चुनाव तथा अन्य राज्यों के विधानसभा उपचुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कि बिहार में लगातार चौथी बार एनडीए की विजय व विभिन्न विधानसभा उपचुनावों में भाजपा की शानदार विजय से पुनः सिद्ध हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और वह बिहार सहित पूरे देश की जनता के सबसे प्रिय नेता है । साथ ही जनता का उन पर पूर्ण विश्वास है।श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में एक गुणात्मक परिवर्तन किया है । इसके परिणाम स्वरूप देश में अब छद्म धर्मनिरपेक्षता ,जातिवाद, तुष्टीकरण की राजनीति पिछड़ गई है और आज देश में सबसे प्रमुख राजनीतिक एजेंडा विकास का है ।

बिहार में मोदी जी और वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्होंने बिहार के लिए बहुत कार्य किया को रोकने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक बेमेल महागठबंधन बनाया और हर प्रकार की स्तरहीन राजनीतिक हरकतें की ।लेकिन उनके ये प्रयास सफल नहीं हुए और अंततः बिहार में एनडीए गठबंधन की विजय हुई है और श्री नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं ।यह भी जो अपने अपने आप में इतिहास है ।साथ ही उपचुनावों में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है।

उन्होंने कहा कि बिहार की विजय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की डबल इंजन की शक्ति तथा प्रधानमंत्री मोदी जी का आशीर्वाद व मार्गदर्शन और नीतीश कुमार के कार्य मुख्य कारक बने और विपक्षियों का हर षड्यन्त्र असफल सिद्ध हुआ । श्री भगत ने आरजेडी ,कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा पराजय को स्वीकार न कर पाने पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि जो नेता ईवीएम पर प्रश्न उठा रहे हैं उन्हें यह तो पता ही होगा कि तथाकथित महागठबंधन द्वारा जो 110 सीटें जीती गई वह भी ईवीएम से हुए चुनाव से ही जीती गईं।इसलिए विपक्षियों को चाहिए कि वे अपनी पराजय को स्वीकार करें और जनता के निर्णय का सम्मान करें ।उचित होगा कि वह इस पराजय से सबक लेते हुए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायें।

श्री भगत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार चुनाव और अन्य राज्यों में उपचुनाव में कांग्रेस की जो दुर्गति हुई है उससे साफ है कि कांग्रेस डूबता जहाज है ।लेकिन कांग्रेस नेता सुधारने के लिए तैयार नहीं है ।इसका परिणाम यह होगा कि कांग्रेस अपने ही कर्मों से समाप्त होती जाएगी ।उसकी यह स्थिति उत्तराखंड में भी देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *