देहरादून

लाखो की 10.15 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर मय वैगन आर सहित दून पुलिस की हिरासत में।

देहरादून:-पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार अवैध नशा (चरस गांजा अफीम आदि) तस्करों व नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गतिमान “ऑपरेशन सत्य” के क्रम मे नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी कोतवाली  के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वार सघन चैकिंग की जा रही है । दिनांक 13/10/2020 की रात्री चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत मिलन विहार से 04 शातिर नशा तस्करों को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10.15 ग्राम अवैध हीरोईन बरामद हुई है । पकडे गये शातिर तस्कर इस्तिफाम उर्फ शमून नि0 संजय कलोनी पटेलनगर देहरादून के कब्जे से 2.90 ग्राम, राजेश गुप्ता नि0 गांधीग्राम देहरादून के कब्जे से 2.80 ग्राम, गौरव गुप्ता नि0 गांधीग्राम देहरादून के कब्जे से 2.20 ग्राम तथा मोनिस सिद्दकी नि0 सत्तोवाली घाटी देहरादून के कब्जे से 2.25 ग्राम हीरोईन बरामद हुई । चारो तस्करों द्वारा बताया गया कि सभी हीरोईन पीने के आदी है तथा कार से बरेली उ0प्र0 जाकर हीरोईन खरीदकर दे0दून मे नशे के आदी लोगो को महंगे दामो पर बेचते है । हीरोईन सप्लाई को अन्य स्रोतो की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त इस्तिफाम उर्फ समून के विरुद्ध मु0अ0सं0 115/2020, अभियुक्त राजेश गुप्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0 116/2020, अभियुक्त मोनिस सिद्दकी के विरुद्ध मु0अ0सं0 117/2020 तथा अभियुक्त गौरव गुप्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/2020 धारा 8/21/60 NDPS ACT दर्ज कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

*बरामदगी*-
1- अभियुक्त इम्तियाज उर्फ शमून से 2.90 gm हीरोईन
2- अभियुक्त राजेश गुप्ता से 2.80 gm हीरोईन
3- अभियुक्त गौरव गुप्ता से 2.20 gm हीरोईन
4- अभियुक्त मोनिक सिद्दकी से 2.25 gm हीरोईन
5- हीरोईन परिवहन मे प्रयुक्त वैगनार कार UK07BP-4235

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता*-
1- इस्तिफाम उर्फ शमून पुत्र मुम्तियाज खान निवासी म0न0 9/10 संजय कलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
2- राजेश गुप्ता पुत्र चतरे लाल गुप्ता निवासी म0न0 236 जगदंबा स्कूल के सामने गांधीग्राम थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
3- गौरव गुप्ता पुत्र कुणाल गुप्ता निवासी 234 जगदंबा स्कूल के पास गांधीग्राम थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
4- मोनिश सिद्दिकी पुत्र मतलूब सिद्विकी निवासी J. B मेमोरियल स्कूल के पास सत्तोवाली घाटी थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *