देहरादून

देहरादून ( FRI ) मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा में एक नाम के दो युवक एक ही रोल नम्बर पर परीक्षा देंने की कोशिश में पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

मल्टी टास्किं स्टाफ के पद पर हो रही थी भर्ती परीक्षा आयोजित पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार, नकल गिरोह से तार जुड़े होने की संभावना

दिनांक 4/10/21 को श्री एस के थॉमस कुलसचिव वन अनुसंधान संस्थान देहरादून एफ आर आई द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 3/10/21 को वन अनुसंधान संस्थान द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें एक केंद्र खुर्बुरा स्थित गुरु राम राय स्कूल मे परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक द्वारा पाया गया कि अमित नाम के दो छात्रों द्वारा एक ही रोल नंबर के प्रवेश पत्रों द्वारा परीक्षा देने का प्रयास किया गया।
परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक द्वारा एक युवक के प्रपत्र की जांच करने के बाद उसको परीक्षा में शामिल करवाया गया तथा दूसरे व्यक्ति को परीक्षा से अलग कर प्रेम नगर थाना पुलिस को सूचित किया गया।
कुलसचिव वन अनुसंधान केंद्र द्वारा उक्त प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 450/21 धारा 420/120बी/465/466/468/471 आईपीसी कायम व पंजीकृत किया गया। विवेचना एसआई पंकज तिवारी प्रभारी चौकी खुर्बुरा के सुपुर्द की गई।
दौरान विवेचना विवेचक द्वारा अमित पुत्र रणधीर निवासी ग्राम गिरावर थाना लाखन जिला रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-अमित पुत्र रणधीर निवासी ग्राम गिरावर थाना लाखन जिला रोहतक हरियाणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *