Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी  विकास नगर में सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ मिलकर संप्रदायिक हिंसा बढ़ाने वाले लोगों के विरुद्ध पुतला फूंका

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी  विकास नगर में सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ मिलकर संप्रदायिक हिंसा बढ़ाने वाले लोगों के विरुद्ध पुतला फूंका

सनातन धर्म का अपमान करने वाले राजनीतिक दल की अब खैर नही- गिरीश डालाकोटी

विकास नगर क्षेत्र में सनातन धर्म के अपमान में प्रशासन की बेरुखी राजनीतिक निचता दिखाती है

विकासनगर-  अप्रैल, 2021-  उत्तराखंड  प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री गिरीश डालाकोटी ने  कहा कि ’विकास नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम जीवनगढ़ में सोहेल पाशा द्वारा संप्रदायिक तनाव भड़काने एवं सनातन धर्म के खिलाफ  दिए गए बयान जैसे ’मैंने जीवनगढ़ को पंडित मुक्त कर दिया है’, ’मैं  पीठ बाजार में बोर्ड लगवा कर नमाज पढ़वाऊंगा’ इन सब मुद्दे पर विकासनगर कोतवाली थाना में एक ज्ञापन भी बीते रात दिया गया था। परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई भी  एक्शन नहीं लिया गया और इससे सनातन धर्म से जुड़े हुए लोगों को बहुत कष्ट है।  इसके विरोध में आज होलिका दहन ग्राउंड डाकपत्थर में पुतला फूंका गया एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।

गिरीश डालाकोटी ने कहा कि ’मैं उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूं कि उत्तराखंड के अंदर अगर कोई भी हमारे सनातन धर्म का अपमान करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा एवं जो भी राजनीतिक दल इन्हें संरक्षण दे रहे हैं अब उनका भी पतन का समय आ गया है। उत्तराखंड के 20 सालों का इतिहास गवाह है कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल हमेशा से उत्तराखंड के लोगों के बीच फूट पैदा कर सिर्फ वोट बटोरना चाहते हैं लेकिन अब यह ज्यादा चलने वाला नहीं है। 2022 के चुनाव में इन राजनीतिक दलों का बहिष्कार करना यहां की जनता ने तय कर लिया है। इस रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार की बस की नहीं है कि वह प्रदेश के लोगों में सद्भाव और समान भाव का भाव पैदा करें।’

इस विरोध प्रदर्शन में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी एवं सनातन धर्म के तरफ से गिरीश डालाकोटी, संदीप सिंह, हर्षदीप गुप्ता,  रमेश ढौंडियाल, शेखर बंसल, पंकज बिष्ट, प्रदीप कुमार,, आंचल बहुगुणा  एवं डॉ प्रवीण शर्मा,  राकेश उत्तराखंडी रुद्र सेना  आदि मौजूद रहे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- गिरीश डालाकोटी,  प्रदेश संयोजक- उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी- 7355090909

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *