देहरादून

उत्तराखंड में राज्य कर विभाग ने 10,748 व्यापारियों के Spot Verification / Inspection कर करोड़ो रूपये का टेक्स वसूला, 

देहरादून -:- मा० मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, महोदय के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राज्य कर विभाग द्वारा ऐसे करदाताओं के सम्बन्ध में 07 जुलाई 2022 से विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है, जिनके द्वारा काफी समय से Nil रिटर्न दाखिल की जा रही थी अथवा कोई कर जमा नही किया जा रहा था। उक्त अभियान के तहत अतिथि तक 10,748 व्यापारियों के Spot Verification / Inspection किये गये हैं। इस परिप्रेक्ष्य में मुख्यालय स्तर पर निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

अभियान के अन्तर्गत देहरादून में एक कॉस्मेटिक्स के व्यापारी का सर्वेक्षण किया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि व्यापारी के पास स्टॉक उपलब्ध नहीं था, बिक्री की जा चुकी थी. अतः रू० 07 लाख की आई०टी०सी० रिवर्स करायी गयी एक अन्य मामले में स्क्रैप के व्यापारी का सर्वेक्षण किया गया तथा रू० 08 लाख का टैक्स जमा करवाया गया। इसी प्रकार विभाग द्वारा देहरादून में स्क्रैप के एक अन्य व्यापारी का सर्वेक्षण करते हुए रू0 15 लाख टैक्स जमा करवाया गया तथा रू0 07 लाख की आई०टी०सी० रिवर्स करायी गयी। हरिद्वार में एक स्क्रैप के व्यापारी का सर्वेक्षण करते हुए रू0 35.79 लाख का टैक्स जमा करवाया गया तथा सर्वेक्षण की कार्यवाही के दौरान अन्य मामलों में रू० 03 लाख टैक्स जमा कराया गया। रूद्रपुर में एक ट्रांसपोर्टर का सर्वेक्षण करते हुए रू० 20 लाख टैक्स जमा करवाया गया तथा कोचिंग एवं इमीग्रेशन की सेवा प्रदान करने वाले 02 संस्थानों का सर्वेक्षण करते हुए रू0 1.55 लाख टैक्स जमा करवाया गया। हल्द्वानी में एक फूड प्रोडक्ट्स के व्यापारी द्वारा रिटर्न दाखिल नहीं की जा रही थी, अतः स्क्रूटनी करते हुए कुल रू0 05 लाख टैक्स जमा करवाया गया। इसी प्रकार एक मेडिकल इक्यूपमेन्ट के व्यापारी की स्क्रूटनी करते हुए रू0 3.10 लाख टैक्स जमा करवाया गया।

इस प्रकार आज जारी अभियान में कुल रू0 14 लाख की आई०टी०सी० रिवर्स करवायी गयी तथा टैक्स के रूप में कुल रू0 9144 लाख जमा कराये गये कर न जमा करने वाले व्यापारियों की जाँच कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *