चमोली

*SDRF उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर ने निवास को दिया रेणी त्रासदी से प्रभावित परिवार को अपना घर*

चमोली-: (अर्जुन सिंह भंडारी) रेणी गाँव की भयानक त्रासदी ने जहां अनेक जिंदगियों को लील लिया वही गाँव के अनेक भवनों को तहस नहस कर लिया , इसी आपदा में 85 वर्षीय सोणा देवी का भवन भी बाढ़ जी जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बुजर्ग महिला अपनी पुत्री के साथ रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी थी।

ऐसी परिस्थितियों में SDRF उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर श्री हरक सिंह राणा ने स्वयं आगे आकर रेणी गाँव मे स्थित अपना 3 कमरों का भवन महिला को रहने को दिया, श्री राणा जी जो विगत 7 साल से SDRF में नियुक्त है, अपने सरल एवम सौम्य स्वभाव के साथ ही ईमानदार ऑफिसर में जाने जाते वे स्वयं रेणी गाँव के निवासी है एवमं त्रासदी के पश्चात से ही प्रभावित क्षेत्र में रेस्कयू कार्य मे लगे हुए है श्री राणा का परिवार वर्तमान में जोलीग्रांट में रहता है
इंस्पेक्टर राणा के इस कार्य की समस्त गाँव ओर डिपार्टमेंट में सराहना की जा रही है स्वयं श्री नवनीत सिंह भुल्लर सेनानायक SDRF ने इंस्पेक्टर हरक सिंह के इस निर्णय की प्रशंसा की ओर कहा इस प्रकार के मानवीय कार्यो से पुलिस और समाज के आपसी सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आती है ओर आपसी विश्वास की भावना को बल मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *