बयानबाजी के बजाय,विकास और उपलब्धियों पर हो बात :आप
देहरादून : सूबे में आम आदमी पार्टी के दस्तक और हलचल से अब तक मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस के बड़े नेता ,आप को लेकर बेबुनियादी बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी बयानबाजी को देखकर लगता है कांग्रेस आप के देवभूमि में आते ही बौखला गई है ।
राज्य गठन के बाद से लेकर आज तक कांग्रेस और बीजेपी ही इस प्रदेश में सत्तासीन रही हैं लेकिन दोनों ही पार्टियां प्रदेश को विकास की ओर ले जाने में कारगर साबित नहीं हो पाई। आज भी राज्य बनने के 20 साल बाद भी मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी है। जबकि दोनों बड़ी पार्टियों ने एक के बाद एक बराबर राज किया।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी आम आदमी पार्टी के आधार पर जब सवाल उठाते हैं तो आप का साफ तौर पर कहना है इस बार जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों से पिछले 10,10 सालों के काम का हिसाब मांगेंगे।वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम के बयानों से ,आप की दहशत उनके चेहरे पर साफ दिखाई देती,उनको सबसे ज्यादा डर आप से है।क्युकी प्रदेश अध्यक्ष रहते वो अब तक खुद के लोगों को एक नहीं कर पाए तो कैसे चुनावी मैदान में लड़ पाएंगे।
आप का साफ तौर पर कहना है दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस आपस में सांठ गांठ करके एक के बाद एक राज करती,यही वजह है इनके आपसी तालमेल से तीसरी राजनैतिक शक्ति को हाशिए पर रहना पड़ा है। वहीं अब दिल्ली में विकास मॉडल की कामयाबी के बाद आप का उत्तराखंड में आने की घोषणा और धरातल पर काम करते हुए देख ये दोनों पार्टियां घबरा गई और इस तरह की बयानबाजी से अपने मन को बहला रहे हैं ।
आम आदमी पार्टी दोनों ही दलों से यह सवाल पूछती है कि राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक दोनों ही दलों की उपलब्धियों क्या है और दोनों ही दलों को तमाम मामले में राजनीति करने के बजाय प्रदेश की जनता को अपनी उपलब्धि गिनानी चाहिए । आम आदमी पार्टी , दोनों ही सियासी दलों से यह सवाल बार बार पूछती रहेगी।
आखिर पिछले 20 सालों में आप सूबे की स्वास्थ्य,शिक्षा,पर्यटन और रोजगार को पटरी पर लाने में कामयाब क्यों नहीं हो पाए। यही नहीं, आम आदमी पार्टी दोनों ही दलों को यह नसीहत भी देती है कि अपनी उपलब्धियां जनता को गिनाए ना कि आप को लेकर इस तरह की बयानबाजी करें।