IPS अभिनव कुमार को मिली उत्तराखंड पुलिस की कमान, बनाया गए कार्यवाहक DGP ”’
उत्तराखंड मित्र पुलिस की कमान अब तेज तर्रार आईपीएस अभिनव के हांथो आ रही है। कहा जा रहा है कि DGP की कुर्सी सँभालने के बाद पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर तबादलों से भी बदलाव नज़र आएगा। बताया जा रहा है कि नए पुलिस प्रमुख महकमे को दुरुस्त करने के लिए सीएम धामी की सलाह और सुझाव पर IPS-PPS अफसरों को इधर-उधर करने की प्रैक्टिस भी की जाएगी।
IPS Abhinav Kumar DGP ips अभिनव कुमार बने नए DGP

30 नवंबर को DGP अशोक का विदाई समारोह है.उसके बाद ही आईपीएस अभिनव कुमार की नई पारी शुरू होगी। युवा सीएम के नेतृत्व में युवा डीजीपी के लिए उत्तराखंड और ख़ास तौर पर राजधानी देहरादून समेत चारों मैदानी बड़े जिलों की क़ानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना , माफियाराज के बढ़ते खतरे और भू , ड्रग्स माफिया से निपटना बेशक बड़ी चुनौती होगी.
कई जगह रही है तैनाती
आईपीएस अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। एसएसपी हरिद्वार, एसएसपी देहरादून, आईजी गढ़वाल, आईजी बीएसएफ जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां अभिनव कुमार ने बखूबी निभाई हैं। अभिनव कुमार कई साल तक जम्मू और कश्मीर में डेपुटेशन पर रहे हैं। अनुच्छेद 370 के हटने के समय भी अभिनव कुमार जम्मू-कश्मीर में ही थे। अभिनव कुमार तेज तर्रार पुलिस अधिकारी में शामिल हैं।