Thursday, October 3, 2024
Latest:
देहरादून

आत्मनिर्भर भारत के लिए आवश्यक है कि इस दीपावली हम लोकल वस्तुओं को खरीदें – नरेश बंसल

 

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के घर भी दीए जले, दीपावली का त्यौहार मने ऐसी सोच रखें – बंसल

देहरादून। नव निर्वाचित सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने सभी देशवासियों को पाँच दिवसीय दीपावली उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह हर्ष उल्लास का पर्व है ,भाईचारे का पर्व है ।इसे सभी सौहार्द से मनाए। उन्होंने कहा कि यह कोरोना संकट काल है जिसका ध्यान अती आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है “जब तक नहीं दवाई तब तक नही ढिलाई । मास्क और दो गज की दुरी बनाना अति आवश्यक है। यह उत्सव मनाने के साथ साथ जरूर करे।

नरेश बंसल ने कहा कि भारत उत्सवों का देश है जो सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का काम करता है। इस दीपावली कोरोना की आर्थिक मंदी दूर हो यही बाबा केदार नाथ जी व भगवान बद्री विशाल जी से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आवश्यक है की हम लोकल वस्तुओं को खरीदें । तो इस दीपावली प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के vocal for local और local4diwali के आवाह्न को आत्मसात करे व अपने मित्रों को भी प्रेरित करें । अति आवश्यक है की हम अपने आसपास, अपने गाँव, अपने शहर में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दे तथा सभी परिवार जनो व मित्रों को भी कहे । इससे उस निर्माता का होसला बढ़ाएगी व भारत आत्मनिर्भर बनेगा तभी उसके नागरिकों को भी असली तरक्की का अवसर मिलेगा ।

नरेश बंसल ने कहा की “आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के घर भी दीए जले,दीपावली का त्यौहार मने,ऐसे एकात्म मानववाद व अंतोदय की सोच सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के पास है”। दीनदयाल्र जी व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान को चरितार्थ करते हुए, मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों के घर भी त्योहार मने इस हेतु भाजपा कार्यकर्ता “दीपावली मिलन कार्यक्रम” आयोजित कर रहे है उसमे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को मिठाई,कपड़े-साड़ी,दीए व तेल-बाती आदी वितरित कर रहे हैं वह सभी साधुवाद के पात्र हैं ।उन्होंने पुनः सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *