Thursday, October 3, 2024
Latest:
कोटद्वार

जाखो राखिए साइया मार सके न कोई, दुगड्डा – कोटद्वार के बीच एक मारुति कार 70मीटर गहरी खाई में गिरी,

दुगड्डा/कोटद्वार आज दिनांक 23.08.2020 को चौकी दुग्डडा पर सूचना प्राप्त हुयी कि आमसौड़ फ्लेवर रेस्टोरेंट पुलिया के पास एक वाहन UK15B 9536 CELERIO जो अनियन्त्रित होकर सड़क से 70 मीटर गहरी खायी में गिर गयी है। सूचना पर चौकी प्रभारी दुगडडा उ0नि0 ओमप्रकाश मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों लड़कों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उसके पश्चात दोनों घायलो को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

घायलो के नाम पता – सरताज अहमद पुत्र मौ0 शाहिद, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-28 वर्ष)

जाकिर पुत्र मौ0 अलेशन, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-25 वर्ष)

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 ओमप्रकाश
  2. कान्स0 242 ना0पु0 मोहदन
  3. कान्स. 253 ना0पु0 महेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *