Uncategorized

मदमहेश्वर में “मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही” कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन

ऊखीमठ! मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार में मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गाँव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर समस्याओं के निराकरण की मांग की!

जनता दरवार में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की प्रदेश सरकार की आशाओं के अनूरूप सीमान्त क्षेत्रों में जनता दरवार का आयोजन कर गाँव में फैली समस्याओं के निराकरण की पहल की जा रही है!

अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है मगर सीमान्त गांवों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सीमान्त गावों में मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है!

जनता दरवार में जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने गौण्डार गाँव को यातायात, संचार तथा विधुत व्यवस्था से जोड़ने की मांग की तथा मदमहेश्वर धाम की यात्रा को केदारनाथ धाम की तर्ज़ पर विकसित करने की मांग की ! जनता दरवार में कुछ विभागों के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की !

जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने गौण्डार गाँव के चहुंमुखी विकास के लिए जिला पंचायत निधि से दो लाख रुपये की घोषणा की ! प्रधान बीर सिंह पंवार ने गौण्डार गाँव के निचले हिस्से में सुरक्षा दीवालों के निर्माण की मांग की!

इस मौके पर मुख्य कृर्षि अधिकारी के प्रतिनिधि सहायक कृर्षि अधिकारी नारायण सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा, ममद अध्यक्ष कविता नेगी, पूर्व प्रधान आलम सिंह पंवार, ताजवर सिंह पंवार, कलम सिंह पंवार, उधान अधिकारी अब्बल सिंह रावत ,विकासखंड, तहसील प्रशासन सहित कई विभागों के अधिकार, कर्मचारी , जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *