हल्द्वानी। कोरोना महामारी में पत्रकार स्व. राहुल जोशी का आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी आश्रित पत्नी को सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई थी।

मंगलवार को शहरी विकास एंव संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने पूजा जोशी को अपने आवास पर 5 लाख रूपये की धनराशि का चैक वितरित किया।
कोरोना महामारी में विगत वर्ष मई माह में पत्रकार राहुल जोशी का कोविड-19 संक्रमण से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। स्व.राहुल जोशी की पत्नी पूजा जोशी जो एक गृहणी है मंत्री बंशीधर भगत द्वारा पूजा जोशी को 05 लाख धनराशि का चैक मंगलवार को वितरित किया गया।