पत्रकार व उनके परिजनों को सूचना भवन में आज लग रही है निशुल्क कोविड वैक्सीन
-: 12 से 17 वर्ष के बच्चों को भी लग रही है कोविड वैक्सीन
-: पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए है कोविड वैक्सीन कैंप
पता -: सूचना व लोकसंपर्क विभाग ऑफ़िस, रिंग रोड, देहरादून।।
पत्रकार साथियों व उनके परिजनों के लिए आज सूचना भवन में निशुल्क कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया है। इस कैंप में मीडियाकर्मियों के 12 से 17 वर्ष के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लग रही है। आज सुबह 10 बजे से शुरू हुआ कैंप शाम 5 बजे तक लगातार जारी रहेगा। जिस भी साथी की किसी वजह से अभी तक पहली व दूसरी डोज नहीं लगी है वह भी अपना टीका लगवा सकते हैं। अपना आधार कार्ड व मोबाइल फोन साथ जरूर लेकर आयें।