कालसी क्षेत्र यमनोत्री मार्ग पर जेसीबी गिरी खाई में
देहरादून:- आज दिनांक 26-06-20 समय करीब 14:30 बजे थाना कालसी पर सूचना प्राप्त हुई की जूडो के पास यमुनोत्री मार्ग पर एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो जूडो से करीब 1 किलोमीटर आगे लखवाड़ की ओर यमुनोत्री मार्ग पर एक जेसीबी नंबर uk07 सीबी 1737 सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई। दुर्घटना के समय जेसीबी में चालक विशाल सवार था, जो जेसीबी से छिटक कर करीब 100 मीटर गहरी खाई में घायल अवस्था में मिला, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उक्त विशाल नेपाली मूल का युवक है, जो वर्तमान में जेसीबी स्वामी के साथ ही बड़कोट उत्तरकाशी में रह रहा था। उक्त जेसीबी बड़कोट से विकासनगर आ रही थी। जेसीबी स्वामी श्री बृजमोहन निवासी बड़कोट उत्तरकाशी को सूचित किया जा चुका है।
*नाम पता घायल*
विशाल पुत्र अजय, उम्र 24 वर्ष, मूल निवासी नेपाल हाल निवासी बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी।