नशा करने से रोका तो कलयुगी बेटे ने लेली अपनी मां की जान
नई दिल्ली,नशे ने कितने घर बर्बाद कर दिए कोई गिनती नही है। सरकार भी इसी नशे से प्राप्त राजस्व से चलती है ये अक्सर सुनने को मिलता है। लेकिन नशे पर रोक लगे इसकी कवायत कोई नही करता। नेता अभिनेता सब मस्त है। किसी को चिंता नही की हमारी नई पीढ़ी के नवजवान कैसे नशे के चंगुल में फंसते जा रहे है। बदलते जमाने के अनुसार नशे भी विभिन्न प्रकार के प्रचलित में आ गए है। जिनका कनेक्शन अंतरराष्ट्रीय सरगनाओं के माध्यम से होता है। अगर इस पर रोक नही लगी तो वो दिन दूर नही जब प्रत्येक घर से कोई न कोई नशे में जकड़ा मिलेगा।
ऐसी ही घटना दिल्ली में घटित हुई जिसमें एक 22 साल के लड़के ने नशा से रोकने पर अपनी माँ का बेरहमी से चाकू मारकर जघन्य हत्या कर दी। मृतका 45 वर्षीय अंजली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी बेटे सागर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंजली अपने बेटे के साथ मदनगीर में रहती थी। परिवार में मां-बेटे के अलावा कोई नहीं है। दोनों लॉकडाउन से पहले ही यहां किराये के मकान में रहने आए थे। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मदनगीर सेंट्रल मार्केट के पास एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में पड़ी महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार और मृतका के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।राजधानी दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक महिला ने अपने बेटे से नशा छोड़ने के लिए कहा तो बेटे को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने घर में रखे चाकू से ताबड़तोड़ एक के बाद एक 15 वार कर मां की हत्या कर दी। बेटे ने मां पर ताबड़तोड़ 15 वार किए,पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सागर रात के समय पार्टियों में डीजे बजाने का काम करता है और ड्रग्स व शराब पीने का आदि है। रविवार रात वह देर से घर आया और शराब के नशे में था। मां ने देर से घर आने पर उसे डांटा तो वह झगड़ने लगा। शोर सुनकर कमरे में पहुंचे मकान मालिक ने उनका झगड़ा खत्म कराया और वहां से चला गया। सोमवार सुबह बेटे के नशा करने को लेकर दोनों मां-बेटे में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। मां ने उसे नशा करने से रोका, इसी झगड़े के दौरान आरोपी सागर ने घर की रसोई में रखे चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया। आरोपी ने ताबड़तोड़ 15 वार किए, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई और उसने दम तोड़ दिया।