उत्तराखंडदेहरादून

10वे देहरादून डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे नाकआउट एकेडमी ने जीते 15 गोल्ड

10वें देहरादून जिला एवं अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीये क्रीड़ा हाल मे आयोजित किया गया, जिसका उद्धघाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी जी ने किया l

 


उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे नॉकआउट एकेडमी, हंटर एकेडमी, तुलाज स्कूल,दून इंटरनेशनल स्कूल, चिल्डर्नस एकेडमी, पेस्टलवीड कालेज, यू के एस टी ए एकेडमी, फ्लाईफॉट स्कूल आदि ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया l
नॉकआउट एकेडमी के प्रशिक्षक गगन सैन ने बताया कि एकेडमी की 6 लड़कियों एवं 12 लड़कों प्रतियोगिता मे भाग लिया, जिसमे एकेडमी के 15 खिलाडियों ने अलग अलग वेट केटेगरी मे 15 गोल्ड, एक सिल्वर एवं 2 ब्रोज मैडल जीत एकेडमी का नाम रोशन किया गोल्डमैडजीतने वालों में कु. सीमा, कु. अनमोल जोत कौर, कु एकम जोत कौर, कु. पलक , एंजेल, रियांश, अंश, शिवांश, अयान, आदित्य, वरुण, मारुती, शिवांश शर्मा, हिमांशु, रेयाने
शामिल हैं l जबकि सार्थक को सिल्वर तथा सुमित व वंदिता को ब्रांज मैडल जीता l

इस अवसर पर मुख्यातिथि भगत सिंह कोशियारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाडियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता है l विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी डॉ. एस फारूख ने विजेताओं को शुभकामनायें दी l
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी हिना हबीब, गगन सैन, नितिन पंवार, उमर, इमरान शीतल, मानिन्दर कौर आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *