कोटद्वार भाजयुमो ने डीएम पौड़ी व एसपी को ज्ञापन देकर चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम मंदिर परिसर को गंदा करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की .
कोटद्वार -: चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम में कल दिनाँक 23/05/2022 को राष्ट्रीय धरोहर कण्वआश्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा मन्दिर प्रांगण मैं दुर्भावना के तहत गन्दा समान ( जूते, चप्पल, जेसे अन्य गंदे समान) का ढेर लगाया हुआ है।
इस घटना से आहत क्षेत्रीय जनता व क्षेत्रीय युवाओ मैं आक्रोश है,
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल के नेतृत्व मैं क्षेत्रीय युवाओ एवं मात्र शक्ति को साथ लेकर मंदिर प्रांगण मैं सफ़ाई की गई,
तथा अपर पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी महोदय कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) से ज्ञापन रूपी अनुरोध किया गया कि एतिहासिक धरोहर कण्वआश्रम के दोषियों को कार्यवाही के तहत दण्डित करने का कष्ट करें। तथा भरत जन्मभूमि कण्वआश्रम मैं स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जाये।
जिससे कि राष्ट्रीय धरोहर की सुरक्षा हो सके, और इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर रोक लग सकें।
रजत मेहरा
जिला मीडिया प्रमुख
भाजपा युवा मोर्चा
जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड)