कोटद्वार ! सेवानिवृत्त हुए गुरुजनों को सम्मानित कर दी गई भावभीनी विदाई !
मनोज नोडियाल
कोटद्वार।
उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की दुगड्डा इकाई द्वारा अधिवर्षता पूर्ण कर विकासखंड दुगड्डा के विभिन्न राजकीय जूनियर हाई स्कूलों से सेवानिवृत्त हुए
4 प्रधानाध्यापक एवं
5 सहायक अध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर विदाई दी गई।
पदमपुर सुखरो संसाधन केंद्र के सभागार में ब्लाक अध्यक्ष विपिन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रांत एवं जनपदीय कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान शैक्षिक सत्र 2022- 23 के दौरान एवं 31 मार्च 2023 को सत्रांत पर सेवानिवृत हुए शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं उनके दीर्घायु होने आजीवन सुखी व निरोगी रहने की कामना के साथ सम्मानित किया गया।
ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्रीमती उमा बुड़ाकोटि द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति सम्मान पत्र पढ़ा गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने विभिन्न सेवा अनुभव भी शिक्षकों के साथ साझा किए। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री जागृति कुकरेती एवं सुरदीप गुसाई द्वारा किया गया।
सेवानिवृत्ति पा चुके इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक
श्रीमती शशि राणा,
श्री जगदीश प्रसाद,
श्री राजकुमार रौतेला,
श्री गुमान सिंह नेगी
सहायक अध्यापक
श्रीमती सुलोचना काला
श्री केसर सिंह तोमर
श्री सत्यपाल सिंह बिष्ट
श्री सैयद कमर अब्बास
श्री बासवानंद ध्यानी
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी पदाधिकारी दीवान सिंह रावत, जयपाल सिंह भंडारी, विक्रम सिंह रावत, भोपाल सिंह रावत, अरविंद ध्यानी, सुभाष बडोनी, प्रदीप बलूनी, प्रकाश चौधरी, अरुण कुकरेती, जय चंद्र आर्य, देवेंद्र सिंह रावत, सुदेश नेगी, कविता असवाल, कैलाश चंद्र कुकरेती, जगमोहन सिंह नेगी, शिव प्रकाश सैलवाल, संतोष कुमार, सुरेंद्र सिंह नेगी, कमला कंडारी, अंजली कंडवाल, विजयलक्ष्मी रावत, अनिल कोटनाला, राकेश वर्मा, शैलेंद्र सिंह एवं उमेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे !!!