कोटद्वार पुलिस को मिली भारी सफलता, लाखों रुपए की स्मैक व चरस बरामद,
कोटद्वार पुलिस को मिली भारी सफलता, लाखों रुपए की स्मैक व चरस बरामद,
कोटद्वार – ASP श्री प्रदीप राय ने बताया कि 1kg 50 ग्राम चरस, 1500 पुड़िया स्मैक के साथ सागर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम पीपला जागीर टैम्पो तिराह के पास थाना नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मानपुर कोटद्वार, वीरेन्द्र सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी शिवपुर कॉलोनी कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। सागर सिंह के पास से 1 kg 50 ग्राम चरस, 1000 पुड़िया स्मैक की बरामद की है। वीरेन्द्र सिंह के पास से 500 स्मैक की पुड़िया बरामद की है। इसके अलावा नशे की तस्करी में इस्तेमाल मोटर साइकिल भी बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि अभियुक्त सागर की मानपुर में मटन व चिकन की दुकान है। जहां पर मटन चिकन की दुकान की आड़ में अभियुक्त सागर अपने साथी वीरेन्द्र उर्फ वीरू से स्मैक व चरस नशा करने वालों को बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाते है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ वीरू के खिलाफ थाना कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट में दो मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त सागर के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, सीआईयू/एंटी ड्रग टास्क फोर्स प्रभारी रफत अली, कलालघाटी चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, हरीश लाल, आबिद अली, अमरजीत, फिरोज, गजेन्द्र कुमार, सुशील कोठियाल आदि शामिल थे।