Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

सूचना व लोक संपर्क विभाग के सहायक निदेशक केएस चौहान को स्व. एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान से नवाजा गया

देहरादून दून लाइब्रेरी व शोध केंद्र देहरादून में आयोजित द्वितीय स्व. एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान समारोह में उत्तराखंड सूचना व लोक संपर्क विभाग के सहायक निदेशक केएस चौहान को उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाने के लिए स्व. एसपीएस नेगी स्मृति सम्मान से नवाजा गया।

परेड ग्राउंड स्थित दून लाइब्रेरी व शोध केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लच्छु गुप्ता, उत्तराखंड सूचना व लोकसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक केएस चौहान ने दीप जलाकर किया। इसके बाद उपस्थित सभी ने स्व. एसपीएस नेगी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही वर्ष 2023 में बनी तमाम उत्तराखंडी फिल्मों के निर्माताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें अंकित लकी कंडियाल को फिल्म यु कनु रिश्ता, उमिं नेगी को बों-सुवेरौ घाम 2, अशोक चौहान को पधानी, रवि ममगाईं को पोयली, देवू रावत को जय मां धारी देवी, संजय जोशी व सुधीर धर को चक्रव्यूह और विक्रम सिंह नेगी को पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन के लिए उत्तराखंडी फिल्म निर्माता सम्मान 2023 से नवाजा गया। मुख्य अतिथि लच्छू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार उत्तरांखडी फिल्मों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। आज बड़ी संख्या में बालीवुड के नामी कलाकार उत्तराखंड में शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक चंद्र शेखर तिवारी, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह, डा. एसी जुल्का, पंकज पांडे, चंद्र मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *