सोशल मीडिया पर आर टी ओ देहरादून के फर्जी ट्रांसफर लेटर प्रसारित करने वालो पर मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर आर टी ओ देहरादून के फर्जी ट्रांसफर लेटर प्रसारित करने वालो पर मुकदमा दर्ज
देहारादून:- संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून श्री डी0सी0 पठोई, द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी की सोशल मीडिया पर संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के स्थानांतरण के संबंध में एक आदेश प्रसारित हो रहा है, जो उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में जब उनके द्वारा उक्त आदेश की पुष्टि हेतु शासन में संपर्क किया गया तो शासन द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर पर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त कूट रचित आदेश को जारी कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, जिससे शासन व विभाग की छवि धूमिल हुई है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में 469 भादवि तथा 74 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।