लखनऊ, उत्तराखंड महोत्सव 2021 के सप्तम दिवस के बेला पर मिश्रिख के सांसद श्री अशोक रावत जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
लखनऊ प्रतिनिधि अशोक असवाल …
लखनऊ, उत्तराखंड महोत्सव 2021 के सप्तम दिवस के बेला पर मिश्रिख के सांसद श्री अशोक रावत जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन मे उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित महोत्सव को अभूतपूर्व बताया और पूर्ण सहयोग देने का वादा दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे झोड़े का सेमीफाइनल हुवा जिसमे 4 टीमों ने जबरदस्त प्रस्तुति दी। प्रभा सांस्कृतिक समिति अल्मोडा द्वारा उत्तराखंड के जौनसारी, देवीधुरा का बग्वाल आदि प्रस्तुतियों से धूम मचा दी। हल्द्वानी से आये गिरीश बुगयाल व सुरेन्द्र राजेश्वरी के गानों ने दर्शको को थिरकने पर मजबूर कर दिया। साथ ही बॉलीवुड के गाने व आशा रावत व कुसुम वर्मा की टीम की भी प्रस्तुति काफी सराही गई। जय जवान जय किसान कार्यक्रम ने महोत्सव मे चार चांद लगा दिए।
उत्तराखंड महापरिषद के मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी करेंगे ऐतिहासिक उत्तराखंड महोत्सव-2021 का समापन
प्राचीन संस्था उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तराखंड महोत्सव-2021 का जिस प्रकार भब्य उदघाटन उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया और इस अवसर पर पदमश्री अवार्डों से सम्मानित डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी जी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ0 हरीश रौतेला जी को उत्तराखंड गौरव-2021 देकर उत्तराखंड महापरिषद गौरवान्वित हुई , उसी प्रकार नवंबर 18, 2021 को इस ऐतिहासिक उत्तराखंड महोत्सव-2021 जो पूर्व अध्यक्ष स्व0 मोहन सिंह बिष्ट जी को समर्पित है, का समापन *उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी* करेंगे।