Uttarakhand Newsऋषिकेश

प्रधानमंत्री ‘नमो’ के रूप में तीसरी पारी पर किया गया माँ गंगा आरती 

 

*ऋषिकेश : गंगेश्वर महादेव घाट पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने की ख़ुशी और उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने के लिए मां गंगा की आरती की गयी*

*अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर दी बधाई और शुभकामनाएं*

 

ऋषिकेश : गंगेश्वर घाट पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर गंगा आरती की गयी। आरती के बाद मिष्ठान वितरित कर ख़ुशी मनाई गयी। इस दौरान मां गंगा से पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना भी की गई। इस अवसर नि. अनिता ममगाईं ने कहा प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री आज बन रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण वाले दिन हमने यहाँ पर मां गंगा की आरती की है। उनके आगे का कार्यकाल अच्छा हो और विकसित भारत के लिए वह मजबूती से काम करते रहें। मां गंगा के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की आस्था काफी है। उन्होंने 2014 में गंगा के लिए अलग से मंत्रालय बनाकर एक बड़ा फैसला लिया था। आज हमने मां गंगा से उनके स्वर्णिम रहे पिछले 10 वर्ष के कार्यकालों को अगले पांच वर्ष तक बरकरार रखने का आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री में जगह मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गंगा आरती के बाद मिष्ठान वितरित कर ख़ुशी भी मनाई गयी। इस दौरान जिला महामंत्री दीपक धमीजा, संदीप गुप्ता, संजय व्यास, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा, बृजेश शर्मा, अनिता बहल, अनिता रैना, कमलेश जैन,ममता नेगी , प्रमिला त्रिवेदी, अजय कालड़ा, रमेश अरोड़ा, आशु अरोड़ा , संगीता आनंद, प्रिंस मनचंदा, हेमलता चौहान, रेखा सजवान, किरण त्यागी, सरिता बिष्ट, पुर्णिमा तायल, विजय लक्ष्मी नोँटियाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *