अनुसचिव श्री हरि सिंह के निधन पर महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त की*
देहरादून। पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज अनुसचिव श्री हरि सिंह के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज के मंत्रालय से पूर्व में संबद्ध रहे और उनकी पत्नी श्रीमती अमृता रावत जी के विशेष कार्याधिकारी रहे श्री हरि सिंह जी का निधन का हो गया। श्री हरि सिंह जी कोविड-19 वायरस से ग्रषित होने के कारण
पिछले कुछ समय से एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। श्री सतपाल महाराज ने उनके निधन को एक अपूर्रणीय क्षति बताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होने कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय श्री हरि सिंह जी के परिजनों के साथ हैं।