यमकेश्वर

यमकेश्वर के द्वारीखाल महोत्सव के बहाने महेंद्र राणा ने दिखाई अपनी ताकत,  बीजेपी के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें,,

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने यम्केश्वर में द्वारीखाल महोत्सव की शुरुआत की , यहाँ कही बड़ी बात.
द्वारीखाल: यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल क्षेत्र में आज ब्लाक प्रमुख श्री महेंद्र राणा  द्वारा आओजीत  “द्वारीखाल महोत्सव”  में आज हज़ारो लोगो ने प्रतिभाग किया,  आज  द्वारीखाल के लिये जाने वाले अधिकतर मार्ग  आगंतुकों की भीड़ से पट गई थी जगह की कमी के कारण  लोग समय पर नही पहुंच पाए किसी तरह लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच पाए पंडाल खचाखच भर गए थे, खड़े होने तक कि जगह नहीं होने के कारण दूर से  पेड़ों पर  चढ़कर प्रोग्राम की झलक देखी,,
ब्लाक प्रमुख श्री महेंद्र राणा अपने क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए पहचाने जाते है, उन्होंने अनगिनत सामाजिक कार्य अपने छेत्र में करवाये है, जिसकी बदौलत यमकेश्वर की जनता उनको अपने विधानसभा के चुनाव में  प्रत्यासी देखना चाहती है,
आज  नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी  इस प्रोग्राम
शामिल होकर  महेंद्र राणा के कार्यो की सराहना की ओर महोत्सव में आई बम्पर  भीड़ को देखकर महेंद्र राणा की पीठ थपथपाई,
नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह ने आज पौड़ी जिले की विधानसभा यमकेश्वर के ब्लॉक द्वारीखाल पहुंच कर देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध व गौरवपूर्ण संस्कृति एवं विरासत को नई ऊंचाई देने के ध्येय के साथ आयोजित विराट “द्वारीखाल महोत्सव” का बतौर मुख्य अतिथि विधिवत शुभारंभ किया।

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख  महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आयोजित ‘द्वारीखाल महोत्सव’ में बतौर अति विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  रंजीत सिंह रावत जी, एआईसीसी सदस्य व पौड़ी से लोकसभा प्रत्याशी रहे श्री मनीष खंडूड़ी जी तथा एससी विभाग प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक  राजकुमार ने शिरकत की।

विकास खंड में आयोजित महोत्सव में पहुंचने पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणों का ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल व अन्य स्थानीय नेतागणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

अतिथिगणों द्वारा कार्यक्रम से पूर्व हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, लगभग सभी परिवारों से कोई न कोई देश की सुरक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने को सीमा पर तैनात है। प्रदेश के निर्माण और विकास में मातृशक्ति की भूमिका बेहद अहम है, राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भागीदारी से लेकर प्रदेश के समग्र विकास के लिये विभिन्न स्तरों पर महिला शक्ति का योगदान अतुलनीय है।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति व विरासत की मजबूती के लिये ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा द्वारा के किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *