यमकेश्वर के द्वारीखाल महोत्सव के बहाने महेंद्र राणा ने दिखाई अपनी ताकत, बीजेपी के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें,,
द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में आयोजित ‘द्वारीखाल महोत्सव’ में बतौर अति विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह रावत जी, एआईसीसी सदस्य व पौड़ी से लोकसभा प्रत्याशी रहे श्री मनीष खंडूड़ी जी तथा एससी विभाग प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार ने शिरकत की।
विकास खंड में आयोजित महोत्सव में पहुंचने पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणों का ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल व अन्य स्थानीय नेतागणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अतिथिगणों द्वारा कार्यक्रम से पूर्व हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, लगभग सभी परिवारों से कोई न कोई देश की सुरक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने को सीमा पर तैनात है। प्रदेश के निर्माण और विकास में मातृशक्ति की भूमिका बेहद अहम है, राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भागीदारी से लेकर प्रदेश के समग्र विकास के लिये विभिन्न स्तरों पर महिला शक्ति का योगदान अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति व विरासत की मजबूती के लिये ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा द्वारा के किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।