टिहरी गढ़वाल में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, अफीम की अवैध खेती करने के मामले मे पुलिस ने 41 लोगो के विरुद्ध किया मामला दर्ज
टिहरी गढ़वाल: पुलिस ने राजस्व विभाग के सहयोग से जौनपुर ब्लॉक के ग्राम बिच्छू के डांडा नामे तोक में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती नष्ट की। पुलिस ने अफीम की फसल उगाने वाले 41 भूस्वामियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रखा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि थत्यूड़ क्षेत्र में लंबे समय से अफीम की खेती करने की सूचनाएं लंबे समय से मिल रही थी। एसएसपी के निर्देश पर एसडीएम धनोल्टी, सीओ नरेंद्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ और थत्यूड़ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर थत्यूड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिच्छू पहुंची, टीम ने डांडा नामे तोक में 0.92 हेक्टेयर जमीन पर अफीम पोस्त की अवैध खेती मिलने पर सभी पोस्त नष्ट कर दी। पुलिस ने बताया कि जिनके खेतों में पोस्त की खेती की जा रही थी, उन 41 भूस्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि कोई भी व्यक्ति पोस्त की खेती न करे। कोई भी चोरी-छिपे पोस्त की खेती करता हुआ पकड़ा गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में नैनबाग तहसीलदार जालम सिंह, निरीक्षक राहुल तोमर, थत्यूड़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, उप निरीक्षक पिंकी तोमर, जोगेंद्र यादव, संदीप कुमार, धर्मपाल, लोकेंद्र, सिकंदर, अनीस और अनूप नेगी आदि शामिल थे।