*उपवा के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस परिवार महिलाओं द्वारा मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार*
मनोज नोडियाल कोटद्वार
उत्तराखंड पुलिस परिवार के कल्याण हेतु गठित उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक महोदया के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष उपवा श्रीमती प्रियंका चौहान के आदेशानुसार नोडल अधिकारी उपवा श्रीमती मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस परिवारजनों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों/ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 14.01.2022 को महिला उपनिरीक्षक सुमन लता के नेतृत्व में उपवा के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर तिल व गुड के लड्डू, गुड़ की चिक्की, गुड व मुरमुरे के लड्डू, पकोड़े आदि बनाकर छोटे बच्चों व गरीबों को वितरित कर सभी ने मिलकर मकर संक्रांति त्यौहार को खुशहाली पूर्वक मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा स्वयं के लिए समय निकालते हुए बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
*पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-*
Facebook Account- ssppauri
Facebook Page- Pauri Garhwal Police
Instagram Account- pauri_garhwal_police
Twitter Account- @ssppauri
YouTube- Pauri Garhwal Police