Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

*सेना में भर्ती करवाने के नाम पर पैसे लेने वाले फर्जी सैनिक को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

विकासनगर-: जनपद देहरादून के विकासनगर में आज मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लोगों को सेना में भर्ती करवाने के नाम पर उनसे पैसे ठगते हुए एक फर्जी सैनिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक द्वारा गूगल से किसी सैन्य कर्मी का आई डी कार्ड निकालकर उसके नाम पर सैन्य वर्दी व फर्जी आधार बना स्वयं को भी सैनिक बता लोगों से पैसे ठगे जा रहे थे ।

जानकारी के अनुसार मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा आज विकासनगर क्षेत्र में अंकित कुमार नाम के एक फर्जी सैनिक को लोगों को सेना में नौकरी लगाने के नाम पर तकरीबन 50-60 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम जोगेंद्र राणा(26)पुत्र राजमल राणा निवासी बालुवाला, पृथ्वीपुर, देहरादून बताया है जिसके द्वारा गूगल से किसी असल अंकित कुमार नाम के सैन्य कर्मी का आई डी कार्ड देख व उसको डाउनलोड कर स्वयं फर्जी अंकित कुमार के नाम की वर्दी बना विकासनगर क्षेत्र में रह रहा था। उसके द्वारा लोगों से सेना में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे हड़पे जाते थे। गिरफ्तार युवक द्वारा अंकित कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनाया गया है जिसमे उसने स्वयं को पुत्र प्रकाश चंद,पो0ओ0माधि गांव, कमला मंडी, हिमाचल प्रदेश दिखाया है।मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *