*मिलिट्री इंटेलिजेंस ने धरा शातिर* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-: बीते तीन वर्षों से भारतीय वायुसेना का फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनकर घूमने वाले एक युवक को मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा आज सुबह 9 बजे छापा मारकर निरंजनपुर स्थित उसके घर से मय उसके द्वारा बनाये गए फर्जी एयरफोर्स दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है।मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा बीते दो महीने से उस पर नज़र रखी जा रही थी जिसके बाद आज उनके द्वारा इस बहरूपिया फ्लाइंग लेफ्टिनेंट को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार बीते कुछ माह पूर्व मिलिट्री इंटेलिजेंस को जनपद देहरादून स्थित 8 प्रीत विहार फेज 2,निरंजनपुर में किराए के मकान में रह रहे आशुतोष पाठक द्वारा फर्जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनकर रहने की सूचना मिली जिसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा दो महीने की पूर्ण छानबिन के बाद अभियुक्त आशुतोष द्वारा फर्जी एयरफोर्स अफसर बनकर रहने के अपराध में आज सुबह 9 बजे उसके निरंजनपुर स्थित किराए के घर पर छापा मारकर उसको गिरफ्तार किया। मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा अभियुक्त आशुतोष के घर से वर्ष 2017 का भारतीय एयरफोर्स में लोअर डिवीज़न क्लर्क पद पर नियुक्ति पत्र मिला है,इनके साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा आशुतोष के पास से उसके नाम का इंडियन एयरफोर्स का फर्जी पहचान पत्र,कैंटीन कार्ड,सम्पूर्ण यूनिफार्म,रिबन,यूनिफार्म में लगाए जाने वाले तमगे,उसका नाम लिखा हुआ बैच,फरवरी माह में आईएनएस-चिल्का के एक्वेटिक चैंपियनशिप में प्रथम पुरस्कार के तौर पर जीता हुई ट्रॉफी आदि बरामद की है।इसके साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा अभियुक्त के कमरे से कुछ स्टाम्प पैड व मोहर व अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गए है।
सूत्रों के अनुसार आशुतोष पाठक द्वारा लंबे समय से जनपद देहरादून में भारतीय एयरफोर्स का फर्जी फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बनकर रह रहा था व लोगों को ठग रहा था।मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा उसके पास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है।