डेढ़ दशक से बन्द पड़े सामुदायिक भवन को नए स्वरूप में तराश कर बनाया (हमारू अपणु) बहुउद्देश्यीय भवन

ऋषिकेश:- डोईवाला विकासखंड की ग्राम पंचायत खदरी खड़ग माफ में पिछले डेढ़ दशक से अधूरा निर्मित बहुउद्देशीय भवन खंडहर बन गया था। ग्राम प्रधान और सदस्यों के मेहनत व प्रयास रंग लाई। अब यहां (हमारू अपणु) सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गया है जिसमें आंगनबाड़ी और कॉमन सर्विस सेंटर भी संचालित होगा। सोमवार को सचिव निदेशक पंचायती राज हरीश चंद्र सेमवाल ने इस भवन का लोकार्पण किया। साथ ही स्वर्गीय मुकुंद रामदयाल सामुदायिक ग्रंथालय और एक अन्य आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन किया।

ग्राम पंचायत खदरी खड़ग माफ में डेढ़ दशक पूर्व सामुदायिक भवन के लिए कॉलम खड़े करके लेंटर डाल दिया गया था। इससे आगे काम नहीं हुआ। हालत यह हो गई थी कि यह निर्माण खंडहर बनने लगा। ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल और उनकी टीम ने इस भवन के लिए जो योजना बनाई उसमें रुचि पूर्ण शिक्षा को जोड़ते हुए ग्रामीणों के सुविधार्थ कॉमन सर्विस सेंटर को भी शामिल किया। अब यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। सोमवार को भवन का लोकार्पण करते हुए सचिव निदेशक पंचायती राज हरीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि ग्राम सभा लोकतंत्र की प्रथम इकाई है। इसका स्वरूप अच्छा होगा तो प्रदेश और देश का स्वरूप अच्छा बनेगा। ग्राम प्रधान और उनकी टीम ने एक अच्छा उदाहरण इस क्षेत्र में प्रस्तुत किया है।

ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने बताया कि इस कॉलम पर खड़े भवन का निर्माण अधूरा था। इसे हमने हमारु अपणु सामुदायिक भवन का नाम देकर योजना तैयार की। जिसमें आंगनबाड़ी के साथ कॉमन सर्विस सेंटर को शामिल किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश चंद्र कुकरेती, उप प्रधान प्रमिला चंदोला, शांति प्रसाद थपलियाल, पूर्व प्रधान गढ़ी मयचक जयेंद्र पाल रावत, प्रधान श्यामपुर विजयपाल जेठूड़ी, प्रधान गुमानीवाला राजेश व्यास, राकेश कुकरेती, सुभाष कंडवाल आदि उपस्थित थे।