नैनीताल ! एडवेंचर पार्क में फन कार से राइडिंग के दौरान महिला के बाल चैन में फंसे, बाल समेत सिर की चमड़ी उधड़ी आई गम्भीर चोटे
उत्तराखंड : नैनीताल छेत्र में स्थित एक एडवेंचर पार्क में फन कार से राइडिंग के दौरान एक महिला पर्यटक की चोटी सुरक्षा हेलमेट से बाहर निकल गई जो कि कार की चेन में फंस गई। एक झटके में ही महिला के बाल समेत सिर की चमड़ी उधड़कर महिला सीधे कार के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जिससे वहाँ भी हालत बिगड़ने पर परिवार वाले महिला को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले गए है।
अस्पताल के डॉ हाशिम अंसारी ने बताया कि महिला के सिर में 20 टांके आए हैं। गर्दन और कमर में फ्रैक्चर होने के कारण उसकी गंभीर हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। महिला के भतीजे सौरभ वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी में भी उपचार के बाद हालत बिगड़ने लगी थी। जिस कारण उन्हें उपचार के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया है
चोटिल महिला के भतीजे सौरभ वर्मा ने बताया कि घटना इतने अचानक हुई कि उन्हें पता तक नहीं चला। कार रुकने के बाद भी करीब पौने घंटे तक उनकी चाची का सिर चेन में फंसा रहा। इस दौरान पार्क में कार की चेन खोलने तक के उपकरण तक मौजूद नहीं थे। साथ ही पार्क में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए कोई एम्बुलेंस भी मौजूद नहीं थी।
करीब पौने घंटे तक भी जब फन कार की चेन नहीं खुली तो बाल काट कर उनकी चाची को छुड़ाया गया। पार्क मैनेजर प्रकाश सती के अनुसार महिला और अन्य पर्यटकों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। चार चक्कर लगाने के बाद अचानक चुटिया के बाल हेलमेट से बाहर आकर कार की चेन में फंस गए, जिससे हादसा हुआ है। पार्क में पर्यटकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।