Saturday, July 27, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

काम की खबर, अगर कल निकल रहे हैं घर से बाहर तो यह है रूट प्लान

पॉलीथीन मुक्त देहरादून के लिए कल निकलेगी मानव श्रंखला, करीब एक लाख लोग लेगें हिस्सा

देहरादून– पालॅीथीन मुक्त देहरादून बनाने के लिए कल मानव श्रंखला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें करीब एक लाख लोगों की भीड उमडने की संभावना है । ऐसे मे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 50 किमी निकाली जाने वाली मानव श्रंखला के मददेनजर रूट पूरी तरह से डार्यवट रहेगा । दरअसल नगर निगम देहरादून बीते एक महिने से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक करता हुआ आ रहा था ऐसे में कल करीब 50 किमी की मानव श्रंखला निकाली जानी है जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा रूट प्लान तैयार किया गया हैं । ऐसे में अगर आप कल घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह रूट प्लान देखकर निकलें ।

मानव श्रृंखला हेतु रुट प्लान

मियांवाला चौकदृ आईआईपीदृ मोहकमपुर फ्लाईओवरदृ जोगीवाला चौकदृ विधानसभा तिराहादृ रिस्पनादृ चंचल डेरी तिराहादृ हिम पैलेसदृ धर्मपुर चौकदृ अग्रवाला बैकरीदृ टी जंक्शनदृ आराघर चौकदृ ई0सी0 रोड़दृ सर्वे चौकदृ बैनी बाजारदृ बहल चौकदृ दिलाराम चौकदृ ग्रेट वैल्यू तिराहादृ एनआईवीएचदृ जाखनदृ मसूरी डायवर्जनदृ सचिवालय कटदृ ग्लोब चौकदृ ओरियन्ट चौकदृ घण्टाघरदृ टैगोर विलादृ बिन्दालदृ यमुना कालोनीदृ किशननगर चौकदृ बल्लुपुर चौकदृ बल्लीवाला चौकदृ जीएमएस रोड़दृ कमला पैलेसदृ निरनजनपुर मण्डीदृ लालपुलदृ मातावाला बागदृ सहारनपुर चौकदृ आढ़त बाजारदृ प्रिंस चौकदृ द्रोण होटल कटदृ तहसील चौकदृ दर्शनलाल चौकदृ बुद्धा चौकदृ नगर निगम गेटदृ नगर निगम ।

पार्किंग प्लान

’उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले महानुभावों / स्कूली बच्चों / कर्मचारीगणों / आमजनमानस के वाहनों को नगर निगम / यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये जोन के क्रम में निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होगें-’

’जोन 1 – मियांवाला चौक से राजेश्वरी नर्सरी गेट जोगीवाला तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें दृ
 ’आईआईपी परिसर ।’
 ’कैलाश अस्पताल ।’
 ’भगवती फार्म हाऊस ।’
 ’जीटीएम प्लाजा कॉम्पलेक्स पार्किंग मोहकमपुर ।’
 ’मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे ।’

’जोन 2 विवेकानन्द स्कूल जोगीवाला से धर्मपुर चौक तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’विधानसभा तिराहा ।’
 ’हिम पैलेस के पास आर्चिड वैडिंग प्वाईंट ।’
 ’मोथरोवाला कट के पास बाटा शोरुम के पास खाली मैदान ।’

’जोन 3 – लक्ष्मीनारायण मन्दिर धर्मपुर से नैनी बाजार तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’रेसकोर्स वन साईड पार्किंग ।’
 ’पवेलियन ग्राउण्ड ।’
 ’रेंजर्स ग्राउण्ड ।’
 ’परेड ग्राउण्ड ।’

’जोन 4  बहल चौक से शिव मन्दिर गेट राजपुर रोड़ तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’सचिवालय पार्किंग ।’
 ’आरटीओ परिसर ।’
 ’एनआईवीएच परिसर ।’

’जोन 5  गोयल प्लाजा / पंजाव ग्रिल राजपुर रोड़ से स्वर्णमान होटल साँई टॉवर तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’आशियाना के सामने खाली मैदान ।’
 ’स्कालर्स होम स्कूल पार्किंग ।’
 ’मसूरी डायवर्जन से ओल्ड राजपुर रोड़ वन-साईड पार्किंग ।’

’जोन 5 / 6  बहल चौक से घण्टाघर तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें
 ’सचिवालय के पास खाली मैदान ।’
 ’परेड ग्राउण्ड ।’

’जोन 6  घण्टाघर से बल्लुपुर चौक तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’दून स्कूल के सामने खाली मैदान ।’
 ’ओएनजीसी परिसर ।’
 ’सिनर्जी अस्पताल से कौलागढ़ चौक तक वन-साईड पार्किंग ।’

’जोन 7  वाडिया इन्स्टिटयूट से निरजनपुर सब्जी मण्डी तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’वाडिया इन्स्टिटयूट परिसर ।’
 ’सैफर्न लीफ होटल ।’
 ’कमला पैलेस के पास खाली मैदान ।’
 ’निरनजनपुर सब्जी मण्डी परिसर ।’

’जोन 8  हनुमान मन्दिर / अपोलो टायर सहारनपुर रोड़ से राजा रोड़/ द्रोण कट तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’मातावाला बाग ।’
 ’प्रिंस चौक हुंडई शोरुम का खाली मैदान ।’

’जोन 9  होटल सौरव तहसील चौक से बुद्धा चौक/नगर निगम तक’ मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वालों के वाहन निम्न पार्किंग में पार्क होगें .
 ’हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य वन-साईड पार्किंग ।’
 ’नगर निगम ।’

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *