माँ के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रही नौ साल बच्ची की डंपर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
बनबसा। मां की स्कूटी में बैठकर स्कूल जा रही नौ साल की बच्ची की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह संतोष्ज्ञ कालोनी निवासी नैना जोशी अपनी मां के साथ स्कूटी पर बैठकर स्कूल जाने के लिए रवाना हुई। वह मैक्स्टन स्कूल की छात्रा थी । इस बीच उनकी स्कूटी सड़क से गुजर रहे एक डंपर के पिछले हिस्सा से जा टकराई और मां बेटी स्कूटी से इधर उधर छिटक गईं।
इस दुर्घटना में नैना व उसकी मां गंभ्ीर रूप से घायल हो गई। नैना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नैना की मां को चिकित्सालय पहुंचाने के साथ नैना के शव को परेस्टमार्टम के लिए टनकपुर मोर्चरी भिजवाया।