नेशनल डेस्क

ओडिसा : बारात के साथ साथ चल रहे डीजे के तेज साउंड व आतिशबाजी से 63 की चली गई जान,

ओडिशा से एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। दरअसल, यहां जनपद बालासोर के नीलगिरी में शादी में बज रहे DJ और आतिशबाजी की वजह से 63 मुर्गियों की दिल का दौरा पड़े से मृत्यु हो गई।

पॉल्ट्री फार्म के स्वामी ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पॉल्ट्री फार्म के स्वामी ने बताया कि रविवार आधी रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे एक बारात उनके पॉल्ट्री फार्म से गुजर रही थी। इस दौरान विवाह में काफी ज्यादा तेज आवाज में DJ बजाया जा रहा था। इसके साथ ही बारात में आए लोग आतिशबाजी भी कर रहे थे।

डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई

उन्होंने बैंड बजाने वालों से आवाज कम करने की अपील भी की, मगर दूल्हे के साथी उनसे झगड़ा करने लगे। दूसरे दिन प्रातःकाल जब उन्होंने जीवों के एक डॉक्टर से मृत्यु की वजह पूछी तो उसने बताया कि हार्ट अटैक से मुर्गियों की जान चली गई। इसके बाद परीदा शादी वाले घर मुआवजा मांगने पहुंच गए। मुआवजे से मना करने के बाद परीदा ने आयोजकों के विरूद्ध नीलगिरी थाने में FIR दर्ज करा दी।

News source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *