Uttarakhand Newsदेहरादून

ओम बिरला का लोकसभा अध्यक्ष बनना, जनमत पर संसद की पहली मुहर : फैयाज अहमद

 

*आपातकाल की चर्चा पर सदन में हंगामा, विपक्ष का लोकतंत्र विरोधी चरित्र : फैयाज अहमद

*संविधान की प्रति हाथ में लेकर ड्रामा करने वालों ने ही इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का पाप किया था : फैयाज अहमद

देहरादून 26 जून।

भाजपा ने ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जीत का सिलसिला बनाए रहने का दावा किया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव उत्तराखंड अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम महज फैयाज अहमद ने आपातकाल के मुद्दे पर चर्चा के दौरान हुए सदन में हुए विपक्षी हंगामे की कड़ी निंदा करते हुए, इसे संविधान की प्रति हाथ में लेकर ड्रामा करने वालों का असल लोकतंत्र विरोधी चरित्र बताया । साथ ही तंज किया कि संविधान बचाने पर भ्रम फैलाने वालों ने ही 50 वर्ष पहले आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया था।

उन्होंने 18 वी लोकसभा की कार्यवाही को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए हुए श्री ओम बिरला को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई दी हैं । एनडीए उम्मीदवार के तौर पर ध्वनिमत से हासिल हुई इस जीत को उन्होंने जनमत पर संसद की पहली मुहर बताया। साथ ही विपक्ष पर तंज किया कि कल तक लोकतंत्र की नैतिक परंपराओं को दरकिनार कर अपना उम्मीदवार खड़ा करने वालों की पोल आज खुलने से बच गई । अन्यथा अध्यक्ष चुनाव में वोटिंग होती तो इंडी गठबंधन की संख्या 235 से घटकर 200 से नीचे भी जाना तय था । उन्होंने सुझाव दिया कि अब तो राहुल समेत सभी विपक्षी नेताओं को चुनावों में मिली अपनी हार स्वीकार करते हुए अब सदन में रचनात्मक सहयोग देना चाहिए ।

साथ ही उन्होंने सदन के अंदर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आपातकाल को लेकर प्रस्ताव लाने का स्वागत करते हुए कहा, लोकतंत्र की रक्षा और सम्मान के लिए देशवासियों के सामने लोकतंत्र कुचलने की कोशिशों की चर्चा बेहद आवश्यक हैं । जो लोग संविधान और लोकतंत्र समाप्त होने पर भ्रम फैलाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं, उनको भी अहसास होना चाहिए कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति का गला घोटना कैसा होता है। लेकिन आपातकाल के काले इतिहास पर सदन में चर्चा से उन्हे अपनी पोल खुलने का अहसास था । यही वजह है कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर लोकतंत्र के मंदिर में इमरजेंसी पर चर्चा और इस दौरान जान गंवाने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बजाय विपक्ष को हंगामा करना उचित लगा। उन्हे मालूम था कि संविधान की जिन प्रतियों को वे अपने साथ लेकर चल रहे हैं, उनका सर्वाधिक अपमान और समाप्त करने की कोशिश तो स्वयं उनकी सरकारों ने 50 वर्ष पहले आपातकाल लागू कर किया था । जिसमे लाखों लोगों को जेल में ठूंस दिया गया, पत्रकारिकता ही नही न्यायालय पर भी इमरजेंसी लगाई, आम लोगों के अधिकार छीन लिए गए, सैकड़ों लोगों ने इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन में अपनी जान गंवाई । यही वजह है, आपातकाल लागू करने के पाप की दोषी, कांग्रेस के सांसदों ने सदन में हंगामा किया । उन्होंने कटाक्ष किया कि जिस तरह कांग्रेस का आईने से मुंह फेरने मात्र से उनके चेहरे के दाग नहीं दूर हो सकते हैं ठीक उसी तरह संविधान बचाने का ड्रामा करने से जनता का विश्वास नही जीता जा सकता है।

फैयाज अहमद ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि देश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सैम पित्रोदा को पुनः ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाना कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी सोच पर मुहर है। चुनाव के समय जनता को भ्रमित करना और चुनाव के बाद पुनः अपनी परिवारवादी और तुष्टिकरण की मानसिकता का प्रदर्शन इनकी विभाजनकारी सोच को परिलक्षित करता है।

आने वाले वक्त पर कोंग्रेस की देश विरोधी मानसिकता सब सामने आने वाली है।

मोदी जी का जितना विरोध करोगे उतना ही कोंग्रेस का काला चिट्ठा देश के आगे आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निस्वार्थ भाव से हर तबके के लोगो का ध्यान रखा है जिसमे हमारे  पसमांदा ओ का भी विशेष ध्यान दिया है और हमारे समाज को देश की मुख्यधारा में जोड़ने का अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए पसमांदा समाज देश भर में मोदी जी के साथ है हम देश प्रेमी है हम लोग देश की  तरक्की में विस्वास रखते है जो देश विरोधी मुस्लिम है उनको भी सोचना  चाहिए हमारे हिंदुस्तान के बराबर कोई देश नही है भाईचारे में हम सब एक है अगर हम इसी तरह देश को एक सूत्र में बांधकर चले तो हमे विश्व गुरु बनने से कोई भी ताकत नही रोक सकती।

फैयाज अहमद ने कहा कि विश्व मे करोना जैसे घातक बीमारी आई जिससे हमारा देश भी अछूता नही रहा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने कोविड का वैक्सीन अपने ही देश मे विकसित कर बहुत बड़ा काम किया और अन्य देशों की  भी वैक्सीन उपलब्ध करवाया ।  जिसे हम बसुदेव कुटुम्ब की संज्ञा देने में कोई सँकोच नही करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *