Uncategorized

नए साल के पहले दिन दून पुलिस ने पानीपत के इस परिवार को दी खुशियाँ, परिजनों में खुशी की लहर, जमकर की दून पुलिस की तारीफ।।

 

देहरादून -:दिनांक 31 12/20 को रात्रि चेकिंग के दौरान चीता मोबाइल को एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमते हुए मिला जिससे पूछताछ की गई तो मानसिक रूप से परेशान लग रहा था एवं काफी डरा हुआ था।जिसे प्यार से चौकी धारा लाकर बिठाया गया तथा रात्रि भोजन कराकर एवम सोने के लिए कम्बल आदि देकर विश्वास मैं लेकर गहनता से पूछताछ की तो पता चला की यह व्यक्ति दिनांक 24 /12/20 से घर से बिना बताए आया है जो पानीपत का रहने वाला है इस संबंध में संबंधित थाना से जानकारी की गई तो पता चला यह व्यक्ति घर से बिना बताए 24/12/20 से आ गया था। और परिजनों द्वारा संबंधित पुलिस चौकी मैं गुमसुदगी भी दर्ज कराई है । जिस पर परिजनों से संपर्क किया गया तो परिजन गुमसुदा की मिलने की सूचना पाकर बहुत खुश हुए और तुरंत घर से देहरादून के लिए निकल गए। और आज देहरादून पहुचकर सकुशल अपने भाई को पाकर श्री गगन बटला द्वारा देहरादून पुलिस को धन्यबाद दिया और बताया *देहरादून पुलिस द्वारा मुझे नववर्ष पर अपने गुमसुदा भाई से मिलाकर नए साल का शानदार तोहफा दिया गया। मैं उत्तराखंड पुलिस का हमेशा आभारी रहूंगा।*

*नाम पता गुमशुदा*

*रवि बटला पुत्र श्री जगदीश बटला निवासी 2536 सेक्टर 12 पानीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *