थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिह रावत जी की पहल पर पुलिस स्टाफ ने यहाँ एक नई मिसाल पेश की है
प्रेरणादायक /–
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिह रावत जी की पहल पर पुलिस स्टाफ ने यहाँ एक नई मिसाल पेश की है।जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देवप्रयाग व नरेंद्रनगर ब्लॉक की 48 ग्राम पंचायतो के 101 गाँवों को पुलिस द्वारा गोद लेने का निर्णय लिया गया। इन गाँवो मे राशन व चिकित्सा की व्यवस्था पुलिस स्टाफ अपने वेतन से करेगा। थाना प्रभारी महिपालसिह रावत ने बत।या कि समस्त पुलिस स्टाफ ने लॉक डाउन की स्थिति मे स्वेच्छा से थाना क्षेत्र के 101 गाँवों में राशन व चिकित्सा की व्यवस्था अपने वेतन की राशि से किये जाने का निर्णय लिया गया। इसमें थाने के 24 सिपाही दो दो गाँव,5 एसआई0 आठ आठ गाँव व थाना प्रभारी द्वारा 13 गाँव गोद लिए गए हैं। थाने मे तैनात 4 महिला सिपाहियो ने इसको जन सेवा का बेहतर अवसर माना है। महिला सिपाही ज्योति के अनुसार कोरोना वायरस से बने संकट मे उन्हे अपने वेतन से असहाय ग्रामीण लोगो को सहायता देकर बहुत संतुष्टि मिलेगी। देवप्रयाग पुलिस की यह पहल निश्चित ही देश व समाज के लिए प्रेरणादायी है।
#FightAgaistCorona