सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के सदस्यो ने योगाभ्यास किया।
डोईवाला-; आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल जी ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भगतसिंह राणा जी की अध्यक्षता में संगठन के सदस्यों ने सैनिक मिलन केंद्र नागघेर रानीपोखरी में योगाचार्य कैप्टन आनन्द सिंह राणा जी के निर्देशन में योगाभ्यास किया । इस अवसर पर कमांडो विनोद कुमार एवं कैप्टन भगतसिंह राणा जी ने योग के द्वारा निरोगी काया के रहस्य को समझाते हुए कहा कि योग का इतिहास वर्षों पुराना है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 7 वर्ष पूर्व योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखकर विश्व को योग का महत्व समझाया है , आज जहाँ पूरा विश्व कोविड 19 महामारी के दौर से गुजर रहा है इस दौर में “योग फ़ॉर वेलनेस” की थीम के साथ सभी को नित्य योग का सदुपयोग करना चाहिए ताकि पूरा समाज एवं राष्ट्र उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर सके । इस मौके पर मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल जी ,
भगतसिंह राणा जी, आनन्द सिंह राणा जी , कमांडो विनोद कुमार जी, कुशाल सिंह रावत जी, हरेंद्र रावत जी , डी डी तिवारी जी, डी एस राणा जी सत्यपाल खत्री जी, विक्रम भंडारी जी, योगेश पुंडीर जी एवं विजय कुमार आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ।