गाँधी जयंती के अवसर पर डोईवाला के बूथों पर चला स्वच्छता अभियान ।
डोईवाला –: गाँधी जयंती के अवसर पर बूथ संख्या 75 कान्हरवाला विधानसभा डोईवाला देहरादून उत्तराखंड में बूथ कार्यकर्ताओं के द्वारा “अपनी गली को स्वच्छ रखेंगे , ना गंदगी फैलाएंगे ना फैलाने देंगे ” मुहिम के साथ अपनी- अपनी गली की स्वयं सफाई कर लोगों को जागरूक किया ।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष वेदप्रकाश कंडवाल ने गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि गाँधी जी के द्वारा स्वच्छता का जो पाठ दिया गया था उसको एक मुहिम के रूप में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी जन जन तक पहुंचा रहे हैं जब देश का प्रधानमंत्री स्वयं को प्रधान सेवक कहकर सेवा कार्य करने को उतरते हैं तो जनता जनार्धन भी स्वयंसेवक बन जाती है स्वच्छता की इस मुहिम में जो बूथ स्तरीय कार्य हो रहा है इसका संदेश बूथ, शक्तिकेंद्र,ग्राम पंचायत/नगर पंचायत, नगर पालिका / नगर निगम , विधानसभा, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम हो रहा है ।
आज अपने बूथ की गली की स्वच्छता का दायित्व बूथ की हर गली में निवास करने वाले कार्यकर्ताओं ने स्वयंसेवक के रूप में ली है इस मुहिम में बूथ अध्यक्ष वेदप्रकाश कंडवाल , शक्ति केन्द्र संयोजक परिपूर्णानंद मिश्रा, बूथ पालक दीनदयाल तिवारी , कार्यकारिणी सदस्य गणेश उनियाल ,अखिलेश डबराल, सुरेंद्र सिंह नेगी, सचेन्द्र सिंह चौहान , सुरेंद्र सिंह चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।