Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

एक बेटा सरकारी ऑफिसर् दूसरा कदावर नेता लेकिन मां तंबू में काट रही हैं बुढ़ापा, शरीर पर पड़ गए थे कीड़े

बुजुर्ग महिला को जानने वालों ने बताया कि परिवार उन्हें अकेला छोड़ गया है, जिसकी वजह से वे लंबे वक्त से एक खाली प्लॉट में तंबू लगाकर रहने को मजबूर हैं.

मुक्तसर: एक बेटा अफसर तो दूसरा एक रसूखदार पार्टी से ताल्लुक रखता है, पोता-पोती भी बड़े ओहदे पर हैं. लेकिन घर की बड़ी-बुजुर्ग एक खाली प्लॉट में तंबू लगाकर दिन काट रही हैं. बुजुर्ग की हालत ये है कि उनके शरीर पर कीड़े पड़ गए हैं लेकिन कोई देखने वाला भी नहीं है.

ऐसी संतान का क्या फायदा?
कहा जाता है कि बच्चों को पढ़ा-लिखा कर लायक बनाओ तो वो बुढ़ापे का सहारा बनते हैं, लेकिन एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर पंजाब के मुक्तसर से सामने आई है, जहां जिसने भी इस बूढ़ी मां का दर्द सुना उसकी रूह कांप गई.

बुजुर्ग महिला को जानने वालों ने बताया कि परिवार उन्हें अकेला छोड़ गया है, जिस वजह से वो पिछले लंबे वक्त से एक खाली प्लॉट में तंबू लगाकर रहने को मजबूर हैं. हैरानी की बात ये है कि महिला के दो बेटे हैं, एक नेता तो दूसरा एक्साइज विभाग में बड़ा अफसर है. पोता और पोती भी अधिकारी हैं. लेकिन क्या फायदा, जब उम्र के इस पड़ाव में कोई दो रोटी के लिए ना पूछे और ना बूढ़ी मां के जीने-मरने की सुध ले.

समाजसेवी संस्था अस्पताल ले गई तो सिर में निकले कीड़े 
लेकिन जी मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस खबर को दिखाया है, जिसका पंजाब महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है. साथ ही राज्य महिला आयोग ने इस पूरे मामले में बुजुर्ग महिला की मदद करने का पूरा भरोसा दिलाया है. बुजुर्ग महिला को फिलहाल एक समाजसेवी संस्था ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है।

news  link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *