Uncategorized

*श्री केदारनाथ जी के खुले कपाट, श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु SDRF मुस्तैद।*

देहरादून /केदारनाथ

आज दिनाँक 25 अप्रैल 2023 को शुभ मुहूर्त पर पारम्परिक विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए है। चारधाम यात्रा में सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए SDRF उत्तराखंड पुलिस पूर्ण समर्पण के साथ मार्ग पर 22 संवेदनशील स्थानों पर व्यवस्थापित है।

 

https://youtu.be/3Y0dDORGvd4

 

SDRF टीमों द्वारा जहां एक ओर दर्शनार्थ आये हुए श्रद्धालुओं के अस्वस्थ अथवा चोटिल होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं अत्यधिक तुंगता पर सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सिजन भी उपलब्ध कराई जा रही है । यात्रा में आये त, बुजुर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों व बच्चों को सुगमता से दर्शन कराने में भी सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही भीड़ को सुव्यवस्थित व नियंत्रित किये जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

केदारनाथ धाम में मध्य रात्रि चंडीगढ़ निवासी एक श्रद्धालु (हितेश साहू, आयु 27) का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल उक्त श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार दिया व अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया। प्रातः केदारनाथ दर्शन हेतु लाइन में खड़े एक श्रद्धालु अचानक चक्कर आने से नीचे गिर गए, SDRF टीम द्वारा उनको प्राथमिक उपचार व ऑक्सीजन देकर सामान्य स्थिति में लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *