Uttarakhand Newsउत्तराखंडदेहरादून

राहुल गांधी को. हिंदुओं को हिंसक बताने पर पसमांदा महज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फैयाज अहमद ने कांग्रेस सांसद को दिया जवाब

Rahul Gandhi Anti-Hindu Statement: सदन में राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर पूरे देश में बवाल मचा है. वही आल इंडिया पसमांदा महज के उपाध्यक्ष श्री फैयाज अहमद ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर आपत्ति जताई और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की ।

फैयाज ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताकर पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है. उनका यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

राहुल के बयान का कड़ा विरोध करते हुए देहरादून आल इंडिया पसमांदा महज के उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी श्री फैयाज अहमद ने उनसे माफी मांगने को कहा. इस दौरान ये भी कहा गया कि अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं, तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए. इस दौरान ‘राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए गए.

यहां पर सुरक्षित हैं मुसलमान

राहुल गांधी के बयान पर हमला बोलते हुए फैयाज अहमद ने कहा, “किसी पर बयान देना या किसी पर इल्जाम लगाना बहुत आसान काम है. अल्पसंख्यक या मुसलमान यहां पर सुरक्षित हैं. मुसलमानों पर असुरक्षा का इल्जाम लगाना ज्यादती होगी. ऐसे ही हिंदुस्तान के बहुसंख्यक तबके पर आतंकवाद का इल्जाम लगाना, या दहशतगर्द कहना किसी भी समुदाय को दोष देना सरासर गलत है और भ्रमित करने वाली बात है. किसी भी समुदाय पर आतंकवाद का इल्जाम नहीं लगाया जा सकता.”

आतंकवाद एक बीमारी

फैयाज अहमद ने आगे कहा कि “आतंकवाद एक बीमारी है, जिसका इलाज तो किया जा सकता है लेकिन हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई पर आतंकवाद का टैग लगाना, बिल्कुल गलत बात है. जो लोग भड़काने वाली बातें करते हैं, वो लोग सिर्फ और सिर्फ सियासत करते हैं. उनको समाज और देश के हित से कोई मतलब नहीं होता है.”

राहुल गांधी ने किया हिंदुओं का अपमान

राहुल गांधी के बयान के विरोध में भाजपा नेता फैयाज अमहद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान से हिंदुओं को अपमान किया है और नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा गिराई है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए लेकिन उन्होंने पहले की ही भांति संसद में बचकानी हरकत कर अपने पद की गरिमा गिरा दी. राहुल को अब बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए, जिससे न तो खुद उनकी गरिमा गिरे और न ही दूसरों को ठेस पहुंचे लेकिन लगता है कि राहुल गांधी बदलने को तैयार नहीं हैं.

जानें क्या कहा है राहुल गांधी ने?

बता दें कि सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा था, “आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं.” इस सम्बंध में राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं..हिंसक हैं.’राहुल गांधी के इसी बयान के बाद से आरएसएस से लेकर देश के तमाम दिग्गज नेता व हिंदूवादी संगठन लगातार आलोचना कर रहे हैं और माफी मांगने की बात कह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *