रुद्रप्रयाग पुलिस का यह अंदाज खूब भा रहा लोगो को
बसग्यालि कि बरखा रौड़ि आई, दगड़ मा रगडू ल्याई । नतीजा यांचे कि, यु सिरोबगड़ कु बाँटु बन्द हेग्याई ।
(आस छैच कि बाटु जल्दि खुलि जालु)
रुद्रप्रयाग : यहाँ रुद्रप्रयाग पुलिस ने बरसात में रास्तो की जानकारी से जनता को अलर्ट करने के लिए गढवाली भाषा (बोली) में देकर एक उदाहरण पेश किया है जिससे रुद्रप्रयाग पुलिस चारो ओर से साबासी मिल रही है,
#UKTrafficUpdate
रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि से हो रही मानसूनी बारिश के कारण मलबा पत्थर गिरने से सिरोबगड़ के पास मार्ग (NH) बाधित चल रहा है।
(मार्ग के जल्द-से-जल्द खुलने की उम्मीद है)
मार्ग खोले जाने के प्रयास सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से किये जा रहे हैं।