पीएम ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन लोकार्पण
उत्तराखंड :- गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट(STP) का वीडियो कोंनफ्रेंसिंग के जरिये ओनलाईन लोकार्पण किया गया,बद्रीनाथ धाम में यह कार्यक्रम GMVN देवलोक परिसर में आयोजित किया गया है,करीब 18करोड़24लाख की लागत से बदरी पुरी में दो एसटीपी का निर्माण किया गया है,इनकी क्षमता 10.10लाख लीटर प्रति दिन की है,वर्ष 2018में इन दोनो STP का निर्माण कार्य शुरू हुआ है,बदरीनाथ धाम में बहनें वाले 5नालों के गंदे पानी के साथ ही सीवर ट्रीटमेंट किया जाएगा,गुडगाँव की आस्था इनवाइरो इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी कर रही ये निर्माण कार्य, बता दें कि पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गंगा व सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के उदेश्य से केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा स्वछता अभियान के कार्य किये जा रहे है,।