उत्तरकाशी– कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया में कई लोग अपनी प्रतिभा को बखूबी निखार रहे है । इस दौरान सोशल मीडिया में कोरोना से बचने के लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है । कोई अपने गीतों के जरिये तो कोई अपनी कविताओं के जरिये । आजकल सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाब के लिय ऐसी ही एक कविता वायरल हो रही है जिसमे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
उत्तरकाशी में तैनात इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह ने लिखी कविता
उत्तरकाशी जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात दिग्गपाल सिंह की कविता काफी चर्चाओं में है । दरअसल दिग्गपाल सिंह ने ये कविता कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लिखी है जिसमे उन्होंने आम जनता को कोविड19 वायरस के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है । उनकी इस कविता को काफी पसंद भी किया जा रहा है । आप भी पढ़िए उनके द्वारा लिखी ये कविता
“रहिमन वहां न जाइए जहां हों बहुत लोग। जाने किस रूप में मिल जाये कोरोना रोग।।
रहिमन आपन मुँह ढाँकिये छींक खांसी यदि होय। न जाने तुमरे कर्म से कब कहाँ कोई रोगी होय।।
साथी संबंधी से रखो उचित दूरी रहिमन सुझाय। कोरोना रोग रोकथाम का सही बस यही उपाय।।
जंक फूड मत खाइये दीजौ आपन चूल्हा जलाय। घर की रसोई महाभोग है अपनापन बढे जाय।।
मुँह पे मास्क राखिये हस्त प्रक्षालन हो बारम्बार। सफाई खुद की कीजिये निरोग रहेगा घर द्वार।।”
About u.s kukreti
uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।