Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऋषिकेशकोरोनाक्राइमदेहरादून

जनपद देहरादून में कोरोना वाइरस के बचाव में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व आम सूचना

                       

कोतवाली  ऋषिकेश दिनांक 9 अप्रैल 2020*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेश पर रिलीफ कैंप की साफ सफाई, वहां रुके लोगों का मेडिकल चेकअप, व भोजन वितरण कर, ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी गणों के लिए सैनिटाइजर, दस्ताने व मास्क की व्यवस्था की गई है।*
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*करोना संक्रमण महामारी के दृष्टिगत जनता कर्फ्यू के दौरान रिलीफ कैंप की साफ-सफाई व रुके हुए व्यक्तियों का नियमित मेडिकल परीक्षण व भोजन व्यवस्था करने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को को आदेशित किया गया हुआ है।*
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा
*आज कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत सनराइज वेडिंग निकट नटराज चौक में रिलीफ कैंप तैयार किया गया था, जहां पर रुके हुए व्यक्तियों का आज निरीक्षण व चेकिंग किया गया।*
—————————————-

1- *चेकिंग के दौरान रिलीफ कैंप में साफ सफाई करवाई गई।*

2- *मेडिकल की टीम बुलाकर सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया।*

3- *सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी को भोजन वितरित किया गया।*

4- *पूरे रिलीफ कैंप को सैनिटाइज करवाया गया।*
—————————————-
*उच्चाधिकारियों के आदेश पर समय-समय पर रिलीफ कैंप में रुके हुए व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है। सुबह शाम उनके खाने की व्यवस्था वहीं पर की गई है। निगरानी ड्यूटी पर लगे हुए समस्त कर्मचारी गणों को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी गणों के लिए सैनिटाइजर मास्क, व दस्तानो की व्यवस्था भी की गई है।*

***********************

थाना सहसपुर, जनपद देहरादून

आज दिनांक 09.04.2020 को *उ0नि0 कुलदीप पन्त* मय फोर्स के *कोरोना वायरस संक्रमण* की रोकथाम ड्यूटी में रवाना थे। उ0नि0 कुलदीप पन्त को *विश्वनीय माध्यम से सूचना* प्राप्त हुई कि गुलफाम जान पुत्र अली जान निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष सोशल मिडिया के माध्यम से शासन के विरूद् भ्रामक सूचनाएँ फैला रहा है। जिस पर गुलफाम जान को उसके घर से थाना हाजा लाया गया तथा उससे पूछताछ की गई तो जानकारी में आया की उसके द्वारा अपने मोबाइल से कोरोना वायरस महामारी को लेकर भ्रामक सूचनाएँ फैला रहा है। जिससे समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस पर गुलफाम जान उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 *110/2020* धारा *188/269 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्ध अधि0* पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तः* –
गुलफाम जान पुत्र अली जान निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष

*पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 कुलदीप पन्त
2. का0 1259 दीपक कुमार
3. का0 854 सुधीर कुमार

**********************************

                              आवश्यक सूचना

***********************************

वर्तमान में जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिन दफ्तरों को राज्य सरकार द्वारा खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है, उनमें नियुक्त सभी कर्मचारियों को दून पुलिस द्वारा दफ्तरों से आने व जाने के लिए पास निर्गत किए गए हैं, परंतु प्रत्येक बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे कर्मियों को पुलिस द्वारा बार-बार रोका जाता है, जिससे पुलिस व उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है तथा अनावश्यक रूप से यातायात के धीमा होने की संभावना रहती है। उक्त सभी व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा सूचित किया जाता है कि आप सभी उक्त पास का एक बडा प्रिंट आउट निकालते हुए उस पर अपने कार्यालयाध्यक्ष के हस्ताक्षर व मुहर लगवाते हुए उसे अपने चौपहिया वाहन के अग्रभाग के दृश्य स्थान पर तथा दो पहिया वाहन के आगे चिपका ले , जिससे कि आपको भी चेकिंग के दौरान अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े।
अतः अनुरोध है कि आप सभी दिनांक 11/04/20 तक उक्त पास को अपने वाहन पर चिपकाना सुनिश्चित करे, उसके पश्चात पास न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*************************

*थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा थाना एरिया के कुल 124 परिवारों को अपना परिवार मानकर*
*एक सिपाही एक परिवार*
*मुहिम के तहत lockdown तक उनकी जिम्मेदारी उठाने का लिया संकल्प*

वर्तमान में लॉक डाउन के तहत दून पुलिस द्वारा देहरादून में गरीब, असहाय, मजदूर एवं बाहर के ऐसे लोग, जिनके पास आजकल रोजगार न होने के कारण खाद्य पदार्थो की समस्या उत्पन्न हो रही है।
दून पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा चुका है एवम कई स्वयम सेवी संस्थाओं एवम प्रशासन की मदद से ऐसे लोगो को थाना पुलिस ड्राई राशन/पका भोजन वितरित कर रही है।
*पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा हर ऐसे व्यक्ति की, जो लॉक डाउन के कारण समस्या में है और पुलिस से मदद की आस लगाए बैठे हैं, हरसंभव मदद करने को कहा गया है।
नेहरू कॉलोनी पुलिस के सभी अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा आपस मे एक सहमति बनाई की हम सभी अपने-अपने एरिया के एक- एक परिवार को अपना परिवार मानकर लॉकडाउन तक भोजन राशन की जिम्मेदारी ले, इस प्रकार इस मुहिम को
*एक सिपाही एक परिवार*
के तहत चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमे पर नियुक्त 98 कांस्टेबल द्वारा कुल 98 परिवार (प्रत्येक को एक परिवार ) तथा प्रत्येक si द्वारा 2 परिवार को अपना परिवार मानकर उनको भोजन राशन देने की अपनी जिम्मेदारी ली है।

थाना नेहरू कॉलोनी के 113 पुलिस कर्मियों द्वारा 124 परिवारों को अपना परिवार मानकर लॉक डाउन तक उनको राशन, भोजन, दवाई आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गयी है।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *