ऑन लाइन वीडियो गेम का झांसा देकर किशोर से 4 लाख ठगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने कड़ी मशक्कत से 2 साल बाद किया गिरफ्तार,,
देहरादून : जनपद के सेलाकुई में दिनांक 13.08.2021 को वादी श्री विक्रम सिंह नेगी पुत्र बुद्घ सिंह नेगी निवासी बडोवाला थाना सेलाकुई देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी थी कि अज्ञात लोगों द्वारा वादी के पुत्र से वीडियो गेम के माध्यम से समय-समय पर पूछताछ कर कुल 04 लाख की ठगी करने के सम्बन्ध मे दी थी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रतन सिह विष्ट द्वारा सम्पादित की जा रही थी, इस दौरान विवेचना अभि0 योगेन्द्र रावत व सहअभियुक्त रवि का नाम प्रकाश में आया था
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह कुँवर जी के निर्देश पर
वर्तमान में धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलो के निस्तारण हेतु विशेष अभियान प्रचलित है* जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के आदेशों के अनुपालन में एवं दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर पुलिस टीमें गठित की गई हैं तथा धोखाधड़ी सम्बन्धी मामलो वांछित अभियुक्तगणो के गिरफ्तारी हेतु टीम को गैर प्रान्त/जनपद में रवाना किया गया । पुलिस टीम को थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं आवश्यक निर्देश देकर भली भांति ब्रीफ किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में दि0 28.04.2023 को अभियुक्त योगेन्द्र रावत को *धामाका थाना सदर जिला पलवल हरियाणा* से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभि0 ने बताया कि मेरा एक दोस्त रवि पुत्र धरमवीर जो कि दीछाटे पलवल का रहने वाला है । हम दोनो ने मिलकर यू-ट्यूब पर वर्ष 2021 मे Rihan Killer Line (TF2FACT) प्रोमिंग चैनल चलाते थे । जिस पर हम गेमिंग खेलने वालों से बात करके उन्हे अपने झांसे मे लेकर Whatsapp पर लिंक भेजकर धोखाधडी से पैंसा अपने Account मे ले लेते थे चुंकि पकडे गये अभि0 योगेन्द्र सह अभियुक्त रवि कुमार के साथ मिलकर कम्प्यूटर संसाधनो व इंटरनेट का प्रयोग कर धोखाधडी की गयी है ।सहअभि0 रविकुमार की तलाश जारी है, अतः अभियोग मे 66 D IT ACT की बढोत्तरी की जाती है गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
योगेन्द्र रावत पुत्र विजयवीर रावत निवासी ग्राम धमाका थाना सदर जिला पलवल हरियाणा उम्र-32 वर्ष
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक रतन सिंह विष्ट
2-ASI अरविन्द कुमार
3. का0 1665 निर्भय नारायण